गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए इस कथन मे गोपियों कहना चाहती है कि एक सच्चा राजा वहीं होता है जो प्रजा के बीच आकर उनके सुख – दुःख में सह भागीदारी बने। एक राजा का यह धर्म होता है कि वो किसी का भी पक्ष्य लिए बगैर नियाय करे ।इस के अलावा राजा को जन हित के लिए कार्य करने चाहिए । जब कोई राजा बनता है तो उस का कोई नारी रहता है उस का पूर्ण जीवन इस राज्य कि प्रजा का हो जाता हैं ।
top of page

bottom of page